IPL 2020, RR vs MI: Kieron Pollard ने जीता Toss, Mumbai पहले करेगी Batting| Oneindia Sports

2020-10-25 192

Two teams on opposite ends of the table, Mumbai Indians and Rajasthan Royals, will play the second IPL match on Sunday. Table-toppers MI will be aiming for their eighth win of the campaign against a struggling RR who are seventh on the table. In the two teams’ previous encounter, the Rohit Sharma-led unit got the better of Steve Smith’s side by 57 runs.


इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में सुपर संडे का दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच शाम 7.30 बजे से खेला जाना है। मुंबई इंडियंस एक जीत और दर्ज करते ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगा, जबकि राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होना लगभग तय है। मुंबई इंडियंस ने 10 में से सात मैचों में जीत दर्ज की है। तो वही दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन अभी तक 11 मैचों में सिर्फ 4 में जीत दर्ज की है। बता दें, इस सीजन जब ये दोनों टीमें पिछली बार आपस में टकराई थी तब मुंबई इंडियंस ने वो मैच 57 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी लिहाज़ा आज राजस्थान अपने पिछले हार का बदला लेना चाहेगी। इस मैच के लिए टॉस के नतीजे सामने आ चुके हैं।



#IPL2020 #MIvsRR #RohitSharma